A girl got aboard Rahul Gandhi's vehicle during his roadshow in Gujarat's Bharuch to click selfies with him. Gandhi is currently in Bharuch on poll campaign. This video shows the girl climbing up the van, getting close to Rahul and clicking selfie before SPG and Gandhi himself helped her get down. Rahul Gandhi even shook hands with her after she got off the van. Watch video.
राहुल गांधी की लोकप्रियता युवाओं में भी बढ़ती जा रही है।इसका नजारा गुजरात के भरुच में एक रैली के दौरान देखने को मिला जहां राहुल से मिलने की बेताबी में एक युवती एसपीजी का सुरक्षा घेरा तोड़कर उनकी वैन पर ही जा चढ़ी।युवती राहुल के साथ सेल्फी लेना चाहती थी, अचानक उसकी इस हरकत से कुछ देर के लिए एसपीजी के जवान भी हैरत में रह गए लेकिन राहुल ने उन्हें युवती को वैन से उतारने से रोक दिया। जिसके बाद युवती ने आराम से राहुल के साथ एक के बाद एक कई सेल्फी लीं। इसके बाद जैसे तैसे उसे वैन से उतारा गया। हालांकि इस दौरान राहुल खुद लड़की को वैन से उतरने में मदद करते देखा | देखें विडियो |